News

Monday, 2 January 2012

सड़क हादसे में 12 बच्चों सहित 13 लोगों की मौत

cleanmediatoday.blogspot.com

सड़क हादसे में 12 बच्चों सहित 13 लोगों की मौत 
क्लीन मीडिया संवाददाता 


अंबाला (हरियाणा), 02 जनवरी (सीएमसी): घने कोहरे के कारण सोमवार को अंबाला में  एक ट्रक और स्कूली बच्चों को ले जा रही एक बस के बीच टक्कर में 12 बच्चों समेत 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गये। दुर्घटना सुबह सुबह साहा-शाहबाद मार्ग पर हुई ।
 पुलिस ने बताया कि इस इलाके में घने कोहरे के कारण कम दृश्यता की वजह से भिता गांव के पास दोनों वाहनों की टक्कर हो गयी। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में मरने वाले सभी बच्चों की उम्र पांच से आठ वर्ष के बीच है। ये बच्चे साहा स्थित अजरुन पब्लिक स्कूल के छात्र थे।
 उन्होंने बताया कि बस चालक की बाद में मौत हो गई। ट्रक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
घायलों को अंबाला कैंट स्थित एक सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि कुछ गंभीर रूप से घायल बच्चों को चंडीगढ़ स्थित पीजीआई अस्पताल भेजा गया है।
 अंबाला जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी बचाव और राहत कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंच गये हैं।
मरने वाले बच्चों में सात की पहचान दिव्या, राहुल, रिषभ, रवीश, पुलकित, हरीष और अनु के तौर पर की गयी है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने घटना पर शोक व्यक्त किया है।
 इस हादसे के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया गया है। मृतक बच्चों के परिजनों को 1-1 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की गई है । साथ ही गंभीर रूप से घायल बच्चों को 25-25 हजार रुपए मुआवजे की राशि दी जाएगी

No comments:

Post a Comment