News

Saturday, 7 January 2012

2 जी- चिदंबरम पर सुनवाई 21 जनवरी को

cleanmediatoday.blogspot.com
Special CBI Judge OP Saini, while accepting the documents for examination, adjourned the hearing in the case till January 21.
2 जी- चिदंबरम पर सुनवाई 21  जनवरी को 
क्लीन मीडिया संवाददाता 


नई दिल्ली, 07 जनवरी (सीएमसी): दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को याचिकाकर्ता आवेदन 21 जनवरी को जिरह के लिए सूचीबद्ध कर लिया।  इसमें केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम के खिलाफ मुकदमा चलाने का आग्रह किया गया है ।
 याचिकाकर्ता ने अपनी निजी शिकायत के समर्थन में दस्तावेजों की विभिन्न प्रमाणित प्रतियां पेश कीं । इसके बाद विशेष सीबीआई न्यायाधीश ओपी सैनी ने कहा कि आरोपी को समन जारी करने के लिए आवेदन पर 21 जनवरी को जिरह होगी।
 याचिकाकर्ता ने अदालत को बताया कि उनके द्वारा पेश किए गए दस्तावेज और सबूत पूर्व दूरसंचार मंत्री एराजा द्वारा लिए गए फैसलों में तत्कालीन वित्त मंत्री पी चिदंबरम की मिलीभगत सांठगांठ और सहमति का खुलासा करते हैं ।
 अदालत के समक्ष अपना बयान पूरा किए जाने के बाद न्यायाधीश ने याचिकाकर्ता के आवेदन को जिरह के लिए सूचीबद्ध कर लिया ।
 अदालत में चिदंबरम के खिलाफ याचिकाकर्ता ने बहुत से दस्तावेज पेश किए । इनमें 15 जनवरी 2008 को चिदंबरम द्वारा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखा गया पत्र भी शामिल है ।
 उन्होंने चिदंबरम राजा और प्रधानमंत्री के बीच उस बैठक का ब्यौरा भी पेश किया जो संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री के रूप में राजा के कार्यकाल के दौरान हुई थी ।

No comments:

Post a Comment