cleanmediatoday.blogspot.com
2 जी- आचारी भूले प्रणब- राजा की वार्ता
क्लीन मीडिया संवाददाता
2 जी- आचारी भूले प्रणब- राजा की वार्ता
क्लीन मीडिया संवाददाता
नई दिल्ली, 05 जनवरी (सीएमसी) : पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा के सहयोगी रहे और 2जी स्पेक्ट्रम मामले में प्रमुख सरकारी गवाह असेरवर्तम आचारी बुधवार को दिल्ली की एक अदालत में यह याद नहीं कर सके कि दूरसंचार मुद्दों पर राजा ने नवंबर और दिसंबर, 2007 में प्रधानमंत्री को पत्र भेजने से पहले अपने कैबिनेट सहयोगियों. प्रणब मुखर्जी और पी चिदंबरम से बातचीत की थी या नहीं।
आचारी ने कहा कि उन्हें याद नहीं कि पूर्व मंत्री ने नवंबर और दिसंबर, 2007 में स्पेक्ट्रम आवंटन मुद्दे पर प्रधानमंत्री को पत्र लिखने से पहले मुखर्जी और चिदंबरम के साथ दूरसंचार मुद्दों पर चर्चा की थी या नहीं।
आचारी ने विशेष सीबीआई जज ओ पी सैनी को बताया, 2 नवंबर, 2007 और 26 दिसंबर, 2007 को तत्कालीन वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और तत्कालीन विदेश मंत्री मुखर्जी से राजा की बातचीत हुई थी या नहीं, मुझे याद नहीं है। राजा ने 2जी लाइसेंसों के लिए आवेदन की कट ऑफ तिथि के संबंध में 2 नवंबर, 2007 को प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था। उन्होंने 26 दिसंबर, 2007 को भी प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था जिसमें राजा ने आशय पत्र जारी करने के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया का ब्यौरा दिया था।
दो नवंबर, 2007 को लिखे पत्र में राजा ने प्रधानमंत्री को इस बात से अवगत कराया था कि अप्रत्याशित संख्या में मिले आवेदनों को देखते हुए कटऑफ तिथि एक अक्टूबर, 2007 से घटाकर 25 सितंबर की गई। सीबीआई का आरोप है कि राजा ने कुछ निजी दूरसंचार कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए कटऑफ तिथि घटाई।
No comments:
Post a Comment