cleanmediatoday.blogspot.com
सपा के अखिलेश यादव सहित 36 लोगों के खिलाफ मुकदमा
क्लीन मीडिया संवाददाता
सपा के अखिलेश यादव सहित 36 लोगों के खिलाफ मुकदमा
क्लीन मीडिया संवाददाता
बलरामपुर (यूपी), 11 जनवरी (सीएमसी) : उत्तर प्रदेश के बलरामपुर शहर में समाजवादी पार्टी की प्रादेशिक इकाई के अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत 36 लोगों के खिलाफ चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया।
जिलाधिकारी सुनीता चतुर्वेदी ने बताया कि मंगलवार रात अपने क्रांति रथ से सिद्धार्थनगर से श्रावस्ती जा रहे सपा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव को बलरामपुर शहर चौराहे पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत के लिए रोका था। इसी बीच यादव ने अपने रथ से ही भाषण करना शुरू कर दिया।
उन्होंने बताया कि वह भाषण बिना अनुमति के दिया गया जो आचार संहिता का उल्लंघन है, लिहाजा यादव तथा 35 अन्य सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
No comments:
Post a Comment