News

Wednesday, 25 January 2012

Annual Meeting of World Economic Forum in Moscow

cleanmediatoday.blogspot.com

विश्व आर्थिक मंच की बैठक दावोस में
क्लीन मीडिया संवाददाता 

मास्को/दावोस, 25 जनवरी सीएमसी: दावोस में बुधवार से शुरू हो रही विश्व आर्थिक मंच की पांच दिन की सालाना बैठक में 100 से अधिक देशों के कोई 2,600 नीति नियंताओं और सैकड़ों कंपनियों के हिस्सा लेने की संभावना है।
आयोजन का विषय है -द ग्रेट ट्रांस्फॉर्मेशन : शेपिंग न्यू मॉडल्स (बड़ा बदलाव: नए रूपों को आकार देना)।  भागीदारों में लगभग 40 देशों के शासनाध्यक्ष, संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून और अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख युकिया अमानो शामिल है।
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) प्रमुख क्रिस्टीन लागार्दे, विश्व बैंक के प्रमुख रॉबर्ट जोएलिक और अमेरिकी वित्त मंत्री टिमोथी गीथनर आयोजन में हिस्सा लेने वाली प्रमुख वित्तीय हस्तियां हैं। उम्मीद है कि वे चर्चा को पूंजीवाद के भविष्य पर केंद्रित करेंगे और अगले वर्ष के लिए वैश्विक आर्थिक एजेंडा तय करेंगे। जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल उद्घाटन भाषण देंगी।



No comments:

Post a Comment