News

Tuesday, 24 January 2012

Aus open: Fedrar and Saniya in semifinal

cleanmediatoday.blogspot.com



आस्ट्रेलिया ओपन में फेडरर, सानिया सेमीफाइनल में 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
मेलबर्न, 24 जनवरी (सीएमसी):  खिताब के प्रबल दावेदारों में शुमार स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर, बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका और मौजूदा चैम्पियन बेल्जियम की किम क्लाइस्टर्स ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
भारत की सानिया मिर्जा और रूस की एलेना वेस्नीना की जोड़ी भी युगल वर्ग के अंतिम-4 में जगह बनाने में कामयाब हो गई है। मंगलवार को खेले गए एकल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 16 बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन फेडरर ने 11वीं वरीयता प्राप्त अर्जेटीना के जुआन मार्टिन डेल पोटरो को 6-4, 6-3, 6-2 से शिकस्त दी।
महिला युगल में, सानिया और वेस्नीना की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में लिएजल ह्यूबर और लिजा रेमंड की दूसरी वरीयता प्राप्त अमेरिकी जोड़ी को 6-3, 5-7, 7-6(8-6) से शिकस्त दी।
सानिया और वेस्नीना का सेमीफाइनल में सामना स्वेतलाना कुज्नेतसोवा और वेरा ज्वोनारेवा की रूसी जोड़ी से होगा। कुज्नेतसोवा और ज्वोनारेवा ने रोमानिया की इरिना-कैमेलिया बेगू और मोनिका निकुलेसकु की जोड़ी को 7-5, 6-3 से शिकस्त दी।

No comments:

Post a Comment