cleanmediatoday.blogspot.com
सिडनी टेस्ट- सचिन फिर चुके शतक से
क्लीन मीडिया संवाददाता
सिडनी, 03 जनवरी (सीएमसी) : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे ऐतिहासिक 100वें टेस्ट मैच और इस सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भारत को शुरुआत में ही झटके लगने शुरु हो गए। सचिन तेंदुलकर41 रन बनाकर पैटिंसन की गेंद पर आउट हुए। इस तरह महाशतक का इंतजार और बढ़ गया।

सिडनी टेस्ट- सचिन फिर चुके शतक से
क्लीन मीडिया संवाददाता
सिडनी, 03 जनवरी (सीएमसी) : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे ऐतिहासिक 100वें टेस्ट मैच और इस सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भारत को शुरुआत में ही झटके लगने शुरु हो गए। सचिन तेंदुलकर41 रन बनाकर पैटिंसन की गेंद पर आउट हुए। इस तरह महाशतक का इंतजार और बढ़ गया।
ताजा समाचार मिलने तक भारत ने 6 विकेट सिर्फ 124 रन पर गंवा दिए हैं। क्रीज पर महेंद्र सिंह धोनी (21) मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैटिंसन ने अब तक 4 विकेट झटके हैं।
टीम इंडिया के आउट होने वाले टॉप बल्लेबाजों में गौतम गंभीर बिना खाता खोले पैटिंसन की गेंद पर क्लार्क को कैच दे बैठे। राहुल द्रविड़ 05 रन बनाकर सिडल की गेंद पर क्वान के हाथों कैच आउट हुए। सहवाग 30 रन बनाकर पैटिंसन की गेंद पर हैडिन के हाथों कैच हुए और लक्ष्मण 2 रन बनाकर पैटिंसन की गेंद पर मार्श के हाथों कैच हुए। विराट कोहली 23 रन बनाकर आउट हो गए।

इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच को दोनों ही टीमें यादगार बनाना चाहेंगी। ऑस्ट्रेलिया से पहला टेस्ट मैच हारने के बाद इस दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम से वापसी की उम्मीद की जा रही थी लेकिन प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है।
भारतीय बल्लेबाजों के लड़खड़ाने के बाद टीम इंडिया के पास मैच को बचाने और टेस्ट में वापसी की उम्मीद या तो ऑस्ट्रलियाई पारी या निचलेक्रम पर रह गई है।
No comments:
Post a Comment