News

Tuesday, 10 January 2012

एनएचआरएम घोटाले में आरोपियों को न्यायिक हिरासत

cleanmediatoday.blogspot.com
एनएचआरएम घोटाले में आरोपियों को न्यायिक हिरासत 
क्लीन मीडिया संवाददाता 


गाजियाबाद, 10 जनवरी (सीएमसी) : राष्ट्रीय स्वास्थ्य ग्रामीण मिशन (एनएचआरएम) घोटाले के रिमांड पर चल रहे तीन आरोपियों को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया, जिसके बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सीबीआई ने सौरभ जैन और एसपी राम की रिमांड बढ़ाने की मांग अदालत से की, लेकिन अदालत ने सीबीआई की अर्जी को खारिज करते हुए तीनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। अगली सुनवाई के लिए अदालत ने 24 जनवरी की तारीख तय की हैं।
 सीबीआई के वरिष्ठ लोक अभियोजक एस. इस्लाम ने बताया कि मंगलवार को सीबीआई ने एनएचआरएम घोटाले के तीन आरोपियों व्यापारी सौरभ जैन पूर्व डीजी स्वास्थ्य एसपीराम और यूपीएसईसी के तत्कालीन जीएम अभय वाजपेयी को विशेष न्यायाधीश डा. ए के सिंह की अदालत में पेश किया।
सीबीआई ने विशेष न्यायाधीश डा. एके सिंह ने सौरभ जैन की रिमांड दस दिन और एसपीराम की रिमांड तीन दिन बढ़ाने की गुजारिश की थी, लेकिन अदालत ने सीबीआई की अर्जी खारिज करते हुए तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। मामले में आगे की सुनवाई के लिए अदालत ने 24 जनवरी की तारीख तय की है। मामले के एक अन्य आरोपी पवन कुमार जैन की रिमांड 13 जनवरी को पूरी होगी।
 वरिष्ठ लोक अभियोजक ने बताया कि सीबीआई ने एनएचआरएम घोटाले में एक करोड़ 50 लाख की हेराफेरी के मामले में तीनों आरोपियों को छह जनवरी को अदालत में पेश किया था। अदालत ने सीबीआई की अर्जी पर तीनों को दस जनवरी तक रिमांड पर भेज दिया था।

No comments:

Post a Comment