News

Wednesday, 4 January 2012

महिला प्रोफेसर की पोर्न फोटो से कॉलेज में हडकंप

cleanmediatoday.blogspot.com
महिला प्रोफेसर की पोर्न फोटो से कॉलेज में हडकंप 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

देहरादून, 04  जनवरी (सीएमसी) : देहरादून के डोईवाला थाने के तहत स्थित एक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य की फर्जी आईडी के माध्यम से कॉलेज की एक महिला प्रोफेसर की पोर्न फोटो अन्य शिक्षकों के ईमेल पर भेजने से कॉलेज में हडकंप मच गया है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में महिला प्रोफेसर की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ सूचना तकनीक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
सूत्रों के अनुसार, ये मामला तकनीक से जुड़ा हुआ है, इसलिये इसे स्पेशल टास्क फोर्स को सौंप दिया गया है. एसटीएफ द्वारा पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.
सूत्रों ने बताया कि प्रारम्भिक जांच से पता चला है कि प्राचार्य की फर्जी आईडी बनायी गयी और उसका इस्तेमाल कर प्रोफेसर का सिर और शरीर का अन्य हिस्सा एक पोर्न चित्र से जोड़कर उसे कॉलेज के अन्य शिक्षकों के ईमेल पर भेज दिया गया.

No comments:

Post a Comment