News

Thursday, 5 January 2012

जगन मामला- सीबीआई ने साई की पूछताछ

cleanmediatoday.blogspot.com
जगन मामला- सीबीआई ने साई की पूछताछ 
क्लीन मीडिया संवाददाता 


हैदराबाद, 05 जनवरी (सीएमसी) : वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और सांसद वाईएस जगनमोहन रेड्डी की कथित अवैध संपत्ति के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को उनके घनिष्ठ सहयोगी विजय साई रेड्डी से पूछताछ की। सीबीआई अधिकारियों ने साई से दिलकुशा अतिथि गृह में पूछताछ की। उन्हें चंचलगुडा केंद्रीय कारागार से यहां लाया गया था।
 मामले की सुनवाई कर रही सीबीआई की विशेष अदालत ने बुधवार को साई को जांच एजेंसी के रिमांड पर भेजते हुए कहा था कि उनसे अधिवक्ताओं की मौजूदगी में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक पूछताछ की जाए और इसके बाद कड़ी सुरक्षा में जेल पहुंचा दिया जाए। सीबीआई सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसी जगन की कंपनियों में निवेश की अधिक से अधिक जानकारी जुटाएगी। जगति प्रकाशन प्राइवेट लिमिटेड (जेपीपीएल) के उपाध्यक्ष साई इस मामले में दूसरे आरोपी हैं। समझा जाता है कि जगन की कंपनियों में हुए निवेश में साई की महत्वपूर्ण भूमिका रही है और उन्हें इस बारे में पूरी जानकारी है।
साई को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था। जगन के खिलाफ अवैध संपत्ति का मामला दर्ज किए जाने के बाद अब तक उनसे 30 बार पूछताछ हो चुकी है। आरोप है कि जगन ने अपने पिता वाईएसआर राजशेखर रेड्डी के मुख्यमंत्री रहते हुए उनके पद का दुरुपयोग कर बड़ी मात्रा में अवैध संपत्ति एकत्र की।

No comments:

Post a Comment