News

Tuesday, 24 January 2012

RSS comes out in the support of Army Chief

cleanmediatoday.blogspot.कॉम

सेना प्रमुख के समर्थन में आर एस एस 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
नई दिल्ली: 24 जनवरी, (सीएमसी)  आरएसएस ने सेना प्रमुख के आयु मुद्दे पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जनरल वी के सिंह का समर्थन किया और इस मामले में सरकार की आलोचना की।
संघ के मुखपत्र आर्गेनाइजर के संपादकीय में कहा गया, ‘व्यवस्था को साफ सुथरा बनाने और भारतीय सशस्त्र बलों की गरिमा को बहाल करने की प्रतिबद्धता जताने वाले सेना प्रमुख गलत व्यक्ति बन गये हैं। यह स्थिति तब उत्पन्न होती है जब व्यवस्था योग्यता को त्याग कर कम दक्षता वाले लोगों को संरक्षण देती है।’
संपादकीय में कहा गया कि देश ने ऐसी स्थिति की कभी परिकल्पना नहीं की थी जब सरकार ने बेहद निर्बल आधार पर सेना प्रमुख का विरोध किया और उन्हें न्याय पाने के लिए शीर्ष अदालत में जाने को मजबूर किया।

No comments:

Post a Comment