News

Wednesday, 25 January 2012

Padma Vibhushan for Hazarika and Cartoonist Miranda posthumously

cleanmediatoday.blogspot.com

हजारिका, मिरांडा को मरणोपरांत पद्म विभूषण 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
नई दिल्ली, 25 जनवरी, (सीएमसी):  दिवंगत कार्टूनिस्ट मारियो मिरांडा और संगीतकार भूपेन हजारिका सहित पांच हस्तियों को बुधवार को देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से नवाजे जाने की घोषणा की गई।
मरणोपरांत इस अलंकरण के लिए चुने गए अन्य लोगों में मूर्तिकार केजी सुब्रह्मण्यम, हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सक कांतिलाल हस्तिमल संचेती और लोक सेवक टीवी राजेश्वर शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार इस साल कुल 110 लोगों को पद्म सम्‍मान से नवाजा जाएगा। अभिनेत्री शबाना आज़मी, फिल्म निर्देशक मीरा नायर और कार्डियोलाजिस्ट देवी प्रसाद शेट्टी को पद्म भूषण से नवाजा जाएगा। इसके अलावा भजन गायक अनूप जलोटा, उद्योगपति स्वाति पिरामल और वन्य जीव संरक्षक उल्लास कारंथ को पद्म श्री सम्‍मान दिया जाएगा।
पूर्व सीवीसी एन विट्टल और राजनयिक रोनेन सेन को पद्म भूषण तथा पूर्व हाकी कप्तान ज़फर इकबाल, महिला क्रिकेट रिपीट क्रिकेट कप्तान झूलन गोस्वामी और तीरंदाज लिम्बा राम को पद्म श्री से सम्‍मानित किया जाएगा।




No comments:

Post a Comment