News

Friday, 13 January 2012

बसपा का चुनाव चिन्ह जब्त कर लेना था

cleanmediatoday.blogspot.com

बसपा का चुनाव चिन्ह जब्त कर लेना था 
क्लीन मीडिया संवाददाता 


नई दिल्ली, 13 जनवरी (सीएमसी): कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में हाथी की मूर्तियों ढंकने का आदेश देने की बजाय चुनाव आयोग को बसपा के चुनाव चिन्ह को ही जब्त कर लेना चाहिए था।
 दिग्विजय ने संवाददाताओं से कहा, ‘अगर चुनाव आयोग ने सोचा था कि हाथी की मूर्तियों का असर नतीजों पर पड़ सकता है तो उसे चुनाव चिन्ह को ही जब्त करने पर विचार करना चाहिए था। यह ज्यादा तर्कसंगत होता।’ यह पूछे जाने पर कि उनकी पार्टी ऐसी कोई मांग चुनाव आयोग से करेगी तो उन्होंने कहा कि ऐसा करना ‘छोटी बात’ होगी।

No comments:

Post a Comment