News

Saturday, 7 January 2012

बिदवे का अंतिम संस्कार आज होगा

cleanmediatoday.blogspot.com

बिदवे का अंतिम संस्कार आज होगा 
क्लीन मीडिया संवाददाता 


मुंबई, 07 जनवरी (सीएमसी): पुणे के छात्र अनुज बिदवे का शव लेकर उनके माता-पिता शनिवार को ब्रिटेन से यहां पहुंचे। ब्रिटेन में पिछले महीने बिदवे की हत्या कर दी गयी थी।
 हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अनुज बिदवे का शव ब्रिटिश एयरवेज के एक विमान से शनिवार को  11 बजकर 45 मिनट पर यहां लाया गया। उनके माता-पिता शव को पुणे ले जाएंगे। शाम में पुणे में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
 ब्रिटेन के एक शहर सलफोर्ड में 26 दिसंबर को लानकास्टर विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे 23 वर्षीय छात्र की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी।
 शोक में डूबे हुए अनुज के माता-पिता कल उस धटनास्थल पर गये जहां पर भारतीय छात्र की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी।

No comments:

Post a Comment