News

Saturday, 7 January 2012

इंजीनियर के घर दस करोड़ की संपत्ति मिली

cleanmediatoday.blogspot.com
इंजीनियर के घर दस करोड़ की संपत्ति मिली 
क्लीन मीडिया संवाददाता 


इंदौर, 07 जनवरी (सीएमसी) : मध्यप्रदेश में एक सहायक इंजीनियर के इंदौर और छिंदवाड़ा जिले में घरों पर लोकायुक्त पुलिस के छापे में भारी नकदी और सोने के अलावा करीब 10 करोड़ रुपए की संपत्ति का पता चला है। अधिकारियों ने बताया कि भारी संपत्ति, भूखंडों और नकदी के बारे में मिली शिकायतों के बाद आज लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह की अगुवाई में अलग-अलग टीम ने सहायक इंजीनियर रामलखन के इंदौर और छिंदवाड़ा में आवासों पर छापे मारे।
 उन्होंने बताया कि अब तक दो बड़े आवासों, इंदौर में चार भूखंडों और मुरैना जिले में एक भूखंड का पता चला है जिसकी कीमत 9-10 करोड़ रुपए आंकी गई है। शहर में उनके दो आवासों से नकद 88 लाख रुपए, एक लाख का सोना, फिक्स्ड डिपोजिट की रसीद, एलआईसी पॉलिसी जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि छिंदवाड़ा में जनजातीय विकास विभाग के इस इंजीनियर से पूछताछ की जा रही है।

No comments:

Post a Comment