News

Wednesday, 4 January 2012

फारस की खाड़ी में ही रहेंगे युद्धपोत- पेंटागन

cleanmediatoday.blogspot.com

फारस की खाड़ी में ही रहेंगे युद्धपोत- पेंटागन 
क्लीन मीडिया संवाददाता 


वाशिंगटन, 04 जनवरी (सीएमसी) : अमेरिका ने ईरान की चेतावनी को दरकिनार करते हुए फारस की खाड़ी में तैनात अपने युद्धपोतों को अपनी जगह पर यथावत रखने का संकल्प लिया।
 पेंटागन के प्रेस सचिव जॉर्ज लिटिल ने कहा, ‘फारस की खाड़ी में दशकों से तैनात अमेरिकी सैन्य बेड़ों की स्थिति यथावत बनी रहेगी।’ गौरतलब है कि कुछ घंटे पहले ईरान के सेना प्रमुख अताउल्ला सालेही ने अमेरिका को इस क्षेत्र में अपने युद्धपोत को वापस नहीं लाने और ऐसा होने की सूरत में कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी।

No comments:

Post a Comment