News

Monday, 2 January 2012

अन्ना की सेहत पर निर्भर करता है आंदोलन

cleanmediatoday.blogspot.com

अन्ना की सेहत पर निर्भर करता है आंदोलन
क्लीन मीडिया संवाददाता 


पुणे, 02 जनवरी (सीएमसी) : टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि चुनाव वाले पांच राज्यों में अन्ना हजारे का प्रस्तावित अभियान पूरी तरह उनकी सेहत पर निर्भर करता है।
 केजरीवाल ने अन्‍ना हजारे का हालचाल पूछने के बाद संवाददाताओं से कहा कि यह पूरी तरह उनकी सेहत और डॉक्टरों के सुझाव पर निर्भर करता है। चौहतर वर्षीय हजारे ने पहले घोषणा की थी कि वह उन राजनीतिक दलों के खिलाफ पांचों राज्यों में प्रचार करेंगे जिन्होंने संसद में मजबूत लोकपाल विधेयक का विरोध किया।
 उन्होंने कहा कि अन्ना की सेहत में सुधार हो रहा है और कोर कमेटी की अगली बैठक की तारीख बाद में तय की जाएंगी। उन्होंने कहा कि अन्ना की सेहत हम सबके लिए तथा पूरे देश के लिए बहुत जरूरी है। अन्‍ना की देखभाल कर रहे डॉ पराग संचेती ने कहा कि हजारे को पांच दिन तक एंटीबायोटिक दिए जाएंगे। उन्हें एक महीने तक कोई तनावपूर्ण गतिविधि या अनशन नहीं करने की सलाह दी गई है।
 संचेती ने कहा कि अन्ना को पूरी तरह बिस्तर पर आराम की जरूरत नहीं है लेकिन उन्हें तनाव में डालने वाली गतिविधि नहीं करनी चाहिए।

No comments:

Post a Comment