News

Sunday, 8 January 2012

बिहार में हथियार सहित तीन लोग गिरफ्तार

cleanmediatoday.blogspot.com
बिहार में हथियार सहित तीन लोग गिरफ्तार 
क्लीन मीडिया संवाददाता 


नवादा, 08 जनवरी (सीएमसी) : बिहार के नवादा जिले के वारसलीगंज थाना अंतर्गत कुटरी गांव में बीती देर रात विशेष कार्यबल की टीम ने छापामारी कर रंगदारी वसूलनेवाले एक गिरोह के तीन सदस्य को धर दबोचा।
 पुलिस महानिरीक्षक कुमार राजेश चंद्रा ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में पंकज कुमार, संजीव कुमार और प्रभाशंकर शामिल है। उन्होंने बताया कि इन अपराधियों के पास से पुलिस ने एक कार्बाइन, एक सेमी आटोमेटिक राइफल और 79 कारतूस जब्त किए हैं। 

No comments:

Post a Comment