News

Saturday, 7 January 2012

वीरभद्र सिंह दंपत्ति पर चलेगा मुकदमा

cleanmediatoday.blogspot.com
वीरभद्र सिंह दंपत्ति पर चलेगा मुकदमा 
क्लीन मीडिया संवाददाता 


शिमला, 07 जनवरी (सीएमसी) : केंद्रीय मंत्री वीरभद्र सिंह और उनकी पत्नी प्रतिभा को झटका देते हुए हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने आज कथित भ्रष्टाचार के मामले में दंपति पर चल रहे मुकदमे पर स्थगन लगाने से इनकार कर दिया।
 अदालत ने इस दंपति को विशेष अदालत के सामने पेश होने को कहा है । दंपति ने अपने खिलाफ चल रहे मुकदमे को रद्द करने की मांग की थी। यह मामला एक ऑडियो सीडी से जुड़ा है। यह सीडी पूर्व मंत्री विजय सिंह मनकोटिया ने 28 मई, 2007 को धर्मशाला में एक संवाददाता सम्मेलन में जारी की थी। आरोप लगाया गया था कि यह सीडी धन संबंधी एक समझौते से जुड़ी है और इसमें सिंह, उनकी पत्नी प्रतिभा, सेवानिवृत प्रशासनिक अधिकारी मोहिंदर लाल और सिंह के तत्कालीन ओएसडी के एन शर्मा की आवाज है।
 अदालत ने पांच जनवरी को इस मामले की सुनवाई कर फैसला सुरक्षित रख लिया था। अदालत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति कुरियन जोसफ और न्यायमूर्ति वी के आहूजा की पीठ ने कहा, ‘निचली अदालत ने 23 अक्तूबर, 2010 को आरोपियों को अदालत के सामने पेश होने का जो समन जारी किया था, वही अंतिम फैसला है और आरोपों को देखते हुए याचिकाकर्ताओं को अगले चरण का सामना करना ही होगा।’ 

No comments:

Post a Comment