News

Monday, 2 January 2012

राहुल के कारण भाजपा ने नहीं पारित होने दिया लोकपाल

cleanmediatoday.blogspot.com

राहुल के कारण भाजपा ने नहीं पारित होने दिया लोकपाल 
क्लीन मीडिया संवाददाता 


नई दिल्ली, 02 जनवरी (सीएमसी) : कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकपाल को संवैधानिक दर्जा देने का समर्थन इसलिए नहीं किया, क्योंकि यह राहुल गांधी का विचार था। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, भाजपा लोकपाल को संवैधानिक दर्जा देने पर समर्थन नहीं करने के लिए झूठे व आधारहीन तर्क दे रही है।

 सिंघवी ने कहा, भाजपा ने स्थाई समिति में लिखित में कहा था कि हम बिना शर्त लोकपाल को संवैधानिक दर्जा देने का समर्थन करते हैं। सर्वदलीय बैठक में भी उसने यह बात कही थी।
 उन्होंने कहा, लेकिन लोकसभा में अचानक इसकी विशेषताओं पर ध्यान दिए बगैर इसे लेकर अर्थहीन तर्क दिए जाने लगे, क्योंकि इसका विचार राहुल गांधी ने दिया था। मुझे बताइए कि संविधान संशोधन तथा लोकायुक्त में क्या सम्बंध है?
 उल्लेखनीय है कि भाजपा ने उसी स्थिति में विधेयक को समर्थन देने की बात कही थी जब संविधान के अनुच्छेद 252 के तहत लोकायुक्त का गठन किया जाएगा। संविधान का यह अनुच्छेद राज्यों को कानून बनाने के मामले में अधिक स्वतंत्रता देता है। 


No comments:

Post a Comment