News

Tuesday, 10 January 2012

जम्मू कश्मीर में भाग रहे हैं आतंकवादी - सेना

cleanmediatoday.blogspot.com
जम्मू कश्मीर में भाग रहे हैं आतंकवादी - सेना 
क्लीन मीडिया संवाददाता 


जम्मू, 10 जनवरी (सीएमसी) : सेना ने मंगलवार को कहा कि सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर में घुसपैठ के कई प्रयासों को विफल किया है और काफी हद तक नेताओं के सफाए के बाद आतंकवादी फरार हो गए हैं।
 उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (जीओसी-इन-सी) लेफ्टिनेंट जनरल के टी पटनायक ने कहा, सुरक्षा बलों के अथक कठोर परिश्रम की वजह से जम्मू कश्मीर में आतंकवादी भाग रहे हैं। उन्होंने नियंत्रण रेखा पर अखनूर सेक्टर में सैनिकों से कहा, चूंकि उनकी संख्या काफी कम हो गई है और नेतृत्व का काफी हद तक सफाया किया जा चुका है इसलिए अभियान अब और कठिन चरण में प्रवेश कर रहा है।
 सैन्य अधिकारी ने कहा, यह सभी सुरक्षा बलों, खुफिया एजेंसियों और प्रशासन के बीच बेहतरीन तालमेल की मांग करता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य में जल्द ही आतंकवादियों को अंतिम झटका दिया जाएगा।  

No comments:

Post a Comment