News

Thursday, 12 January 2012

बीएचयू के यौन उत्पीड़न मामले में छात्रों का धरना

cleanmediatoday.blogspot.com
c2.jpg
बीएचयू के यौन उत्पीड़न मामले में छात्रों का धरना 
क्लीन मीडिया संवाददाता 


वाराणसी, 12  जनवरी (सीएमसी) काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के माडर्न मेडिसीन संकाय की एक जूनियर रेजिडेंट के साथ यौन उत्पीड़न का मामला गरमा गया है और आज छात्रों ने जूनियर रेजिडेंट डाक्टरों के साथ धरना दिया. 
  इस मामले में विश्वविद्यालय की ओर से कोई कार्रवाई न होने ने पर आज छात्र परिषद के सदस्यों के साथ कई छात्र सड़क पर उतर आये और पुतला भी फूंका.  मेडिकल की छात्राएं भी इस धरने में शामिल थीं. 
c5.jpg
    छात्रों की मांग थी कि इस मामले के आरोपी प्रो. बी डी भाटिया को डीन के पद से और प्रोफेसरशिप से निलंबित कर दिया जाय. यह घटना बीएचयू के लिए शर्मनाक है.
   छात्र परिषद ने चेताया कि आज कोई भी छात्रा कक्षाओं में नहीं जायेगा. इधर रेजिडेंट  डाक्टर्स एसोसिएशन ने भी आज काम पर न जाने का फैसला किया है. छात्रों का कहना था कि अब तक छोटी से छोटी बातों पर किसी भी छात्र के खिलाफ पल में निर्णय लेने वाला विश्व विद्यालय प्रशासन इस मामले में कब तक निर्णय लेता है ये देखने वाली बात है.
c1.jpg
  गौरतलब है कि बाल रोग विभाग की एक जूनियर रेजिडेंट ने कुछ दिन पहले अपने गाईड प्रो. भाटिया पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया था. आरोप है कि प्रो. भाटिया ने छात्रा को अपने घर बुलाया. जब छात्रा उनके घर पहुंची तो कुछ देर बाद वह अश्लील हरकत करने लगे. 
c3.jpg
  

No comments:

Post a Comment