News

Wednesday, 11 January 2012

गज़ल गायक मेहदी हसन आईसीयू में, हालत गंभीर

cleanmediatoday.blogspot.com

गज़ल गायक मेहदी हसन आईसीयू में, हालत गंभीर 
क्लीन मीडिया संवाददाता 


नई दिल्ली, 11 जनवरी (सीएमसी) : पिछले 12 साल से फेफड़ों में संक्रमण से जूझ रहे शहंशाह ए गजल मेहदी हसन की हालत काफी बिगड़ गई है और कराची के आगा खान अस्पताल में डॉक्टरों ने भी जवाब दे दिया है। 84 बरस के हसन को मंगलवार रात सांस लेने में तकलीफ के बाद आगा खान अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने बताया कि वे छाती, पेशाब में संक्रमण और पीठ के घावों (बेड सोर) से भी जूझ रहे हैं।
 हसन के बेटे आरिफ के अनुसार, ‘कल रात अचानक उनकी सांस उखड़ने लगी जिसके बाद हमने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। वह आईसीयू में हैं और डॉक्टरों ने कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया है। 12 साल से उनका इलाज कर रहे डॉ अजीज सोनावाला ने कहा कि बढ़ती उम्र और बीमारियों ने उनका शरीर खराब कर दिया है।’ आरिफ ने कहा, ‘पिछले ढाई साल से वह ट्यूब के जरिये खा पी रहे हैं और पिछले एक महीने से तो उनकी आवाज भी बंद हो गई। जिस आवाज की दुनिया दीवानी थी, वह पूरी तरह से खामोश हो गई है।’
 उन्होंने बताया कि दवाइयां बदलने से उनके शरीर में सोडियम की कमी हो गई है और वह सूखकर कांटा हो गए हैं। इलाज के लिए वह भारत आना चाहते थे लेकिन उनकी यह ख्वाहिश अब कभी पूरी नहीं हो पाएगी।

No comments:

Post a Comment