cleanmediatoday.blogspot.com
लोकायुक्त का निर्णय राज्यों पर छोड़ें- ममता
क्लीन मीडिया संवाददाता
कोलकाता, 03 दिसम्बर (सीएमसी) : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि केंद्र को लोकपाल विधेयक पर कोई भी सर्वसम्मति बनाने से पहले सभी राजनीतिक दलों से बात करनी चाहिए। ममता इसके साथ ही इस मांग पर कायम रहीं कि यह राज्यों पर छोड़ दिया जाना चाहिए कि लोकायुक्तों के गठन के लिए वे किस माडल का चुनाव करते हैं।

लोकायुक्त का निर्णय राज्यों पर छोड़ें- ममता
क्लीन मीडिया संवाददाता
कोलकाता, 03 दिसम्बर (सीएमसी) : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि केंद्र को लोकपाल विधेयक पर कोई भी सर्वसम्मति बनाने से पहले सभी राजनीतिक दलों से बात करनी चाहिए। ममता इसके साथ ही इस मांग पर कायम रहीं कि यह राज्यों पर छोड़ दिया जाना चाहिए कि लोकायुक्तों के गठन के लिए वे किस माडल का चुनाव करते हैं।
उन्होंने यहां स्थित राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा कि हमारा मानना है कि लोकपाल आमराय के आधार पर बनाया जाना चाहिए और केंद्र को इस संबंध में सभी दलों से बात करनी चाहिए। सभी दल लोकपाल का समर्थन करते हैं। लेकिन यह राज्यों पर छोड़ दिया जाना चाहिए कि वे लोकायुक्तों के लिए कौन सा माडल चुनते हैं। उन्होंने कहा कि जब उनकी पार्टी ने इस मुद्दे को लोकसभा में उठाया तो सरकार ने बताया कि लोकायुक्तों पर तृणमूल कांग्रेस के विचारों को शामिल करने के लिए उचित संशोधन लाया जाएगा।
ममता ने कहा कि लेकिन जब विधेयक आया तो यह पाया गया कि इसमें लोकायुक्तों के गठन का विकल्प राज्यों के समक्ष खुला रखा गया था लेकिन यह उस माडल पर हो जिसका निर्धारण केंद्र द्वारा किया जाए। मैं लोकायुक्त का गठन करना चाहती हूं लेकिन यदि मैं केंद्र के माडल का पालन नहीं करूं तो? क्या होगा यदि हम लोकायुक्त के लिए बेहतर माडल गठित करें।
No comments:
Post a Comment