cleanmediatoday.blogspot.com
बिहार- ट्रेन की चपेट में आने से तीन की मौत
क्लीन मीडिया संवाददाता
बिहार- ट्रेन की चपेट में आने से तीन की मौत
क्लीन मीडिया संवाददाता
बक्सर, 06 जनवरी (सीएमसी): बिहार के बक्सर जिले में पूर्व मध्य रेल जोन के पवनी कमरपुर हाल्ट के पास रेल लाइन पार करते समय जोगबनी एक्सप्रेस (2487 अप) की चपेट में आकर ट्रैक्टर पर सवार तीन लोगों की शुक्रवार सुबह मौत हो गयी।
बक्सर के पुलिस उपाधीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि जोगबनी से आनंद विहार दिल्ली जा रही जोगबनी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर पवनी कमरपुर हाल्ट के पास एक रेलवे क्रासिंग पर ट्रैक्टर ट्राली पर सवार तीन लोगों की मौत हो गयी।
मृतकों की पहचान पवनी गांव निवासी धनजी गौड उर्फ रामजी , मधेश्वरी देवी और महेन्द्र प्रसाद के रुप में हुई है। सभी लोग ट्रैक्टर ट्राली पर अपना धान लेकर बिक्री के लिए बक्सर जिला मुख्यालय जा रहे थे। हादसे का कारण घना कोहरा बताया जाता है। क्षेत्र में सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है और दृश्यता घटकर 100 मीटर से कम हो गयी है।
उन्होंने बताया कि ट्राली पर सवार दो अन्य लोग मुन्ना साह और हरेन्द्र पासवान धक्के के कारण दूर छिटक गये और उन्हें मामूली चोट आई है। टक्कर इतनी तेज थी कि टैक्टर ट्रेन के साथ घिसटता हुआ दो सौ मीटर तक चला गया।
No comments:
Post a Comment