News

Thursday, 5 January 2012

उम्र मुद्दे पर रक्षा मंत्रालय से टकराव नहीं- सेना प्रमुख

cleanmediatoday.blogspot.com

उम्र मुद्दे पर रक्षा मंत्रालय से टकराव नहीं- सेना प्रमुख 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
नई दिल्ली, 05 जनवरी (सीएमसी) : उम्र से जुड़े विवाद को लेकर रक्षा मंत्रालय के साथ टकराव की खबरों को खारिज करते हुए सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने कहा है कि इस मामले को अदालत में ले जाने का उनका कोई विचार नहीं है। जनरल सिंह ने कहा कि उनकी जन्मतिथि के मुद्दे का सेना के कामकाज और नीति निर्धारण पर कोई असर नहीं हुआ है क्योंकि यह मामला सिर्फ उनसे जुड़ा है।

 रक्षा मंत्रालय ने सिंह की ओर से जन्मतिथि बदलने के आवेदन को खारिज कर दिया था। सेना प्रमुख चाहते थे कि उनकी जन्मतिथि आधिकारिक दस्तावेज में 10 मई, 1950 से 10 मई, 1951 की जाए। ऐसा होने से उनका कार्यकाल एक साल बढ़ जाएगा।
 सिंह ने पत्रकारों से कहा, मेरे और रक्षा मंत्रालय के बीच कोई विवाद अथवा लड़ाई नहीं है। कुछ जानकारी संबंधी मतभेद हैं और यह पूरी तरह से निजी मुद्दा है। मेरे और मंत्रालय के बीच कोई टकराव नहीं है। हमारे बीच वही मधुरता है जो पहले हुआ करती थी। मैं निजी तौर पर कोई टकराव नहीं देखता।
 यह पूछे जाने पर कि क्या वह इस मामले को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे तो सेना प्रमुख ने कहा, ऐसा विचार मुझे अभी नहीं आया है। हाल के दिनों में ऐसी खबरें आई थीं कि सेना प्रमुख उम्र विवाद के निपटारे के लिए अदालत जाने का मन बना रहे हैं।

No comments:

Post a Comment