cleanmediatoday.blogspot.com
अमूल दूध 2 रुपये होगा और महंगा
क्लीन मीडिया संवाददाता
क्लीन मीडिया संवाददाता
अहमदाबाद: 3 अप्रैल: (सीएमसी) अमूल के दूध के दाम शीघ्र ही एक से लेकर दो रुपये तक बढ़ सकते हैं। गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ के प्रबंध निदेशक आर एस सोढी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा, बढ़ती मुद्रास्फीति के बीच हमें किसानों को भी भरपाई करनी होगी। लेकिन कीमतों में बढोतरी उतनी अधिक नहीं होगी जितनी पिछले दो साल में हुई। एक सवाल के जवाब में सोढी ने कहा, अमूल के दाम में शीघ्र ही 1-2 रूपये प्रति लीटर की बढोतरी की संभावना है।
पिछले वित्त वर्ष में इस संस्था ने दूध के दाम लगभग 15 प्रतिशत बढाए थे। बीते तीन साल में दूध के दाम 20-22 रु प्रति लीटर से बढकर 38 रु प्रति लीटर तक हो चुके हैं।
सोढी ने यहां बच्चों के लिए विशेष उत्पाद अमूल प्रो जारी करने के अवसर पर बताया कि 2011-12 में फेडरेशन ने लगभग 11,660 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
Packet Milk now some costly to cow milk.....
ReplyDelete