News

Tuesday, 3 April 2012

Goa was the cheapest gasoline

cleanmediatoday.blogspot.com
गोवा में सबसे सस्‍ता हुआ पेट्रोल
क्लीन मीडिया संवाददाता 

पणजी: 3 अप्रैल: (सीएमसी)  गोवा में सोमवार से पेट्रोल की कीमतें घटा कर 54.96 रुपये कर दी गई हैं, जो देश में सबसे कम है। पेट्रोल पम्पों पर लोगों की लम्बी कतारें देखी गईं। पोरवरिम में भारतीय पेट्रोल पम्प पर खड़े नारायण गांवकर ने कहा कि वे कह रहे हैं कि केंद्र सरकार द्वारा फिर से पेट्रोल के दाम बढ़ाए जाएंगे। राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने चुनावी वादे को पूरा करते हुए पेट्रोल की कीमतों में 11 रुपये कमी की है। इसके बाद से पेट्रोल लगभग 66 रुपये (65.86 रुपये) प्रति लीटर की जगह अब लगभग 55 रुपये प्रति लीटर पर मिलेगा।
राज्य सरकार ने पेट्रोल से मूल्य संवर्धित कर (वैट) को लगभग हटा दिया है और इसे घटाकर 0.1 फीसदी कर दिया है। मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि राज्‍य के बाहर पेट्रोल की तस्करी न हो इसके लिए हमें निगरानी की जरूरत होगी। सीमा पर स्थित पेट्रोल पम्पों की निगरानी के लिए 0.1 फीसदी वैट रखा गया है।

1 comment: