News

Wednesday, 4 April 2012

Petition in SC against new army chief

cleanmediatoday.blogspot.com
नए सेना प्रमुख के खिलाफ SC में याचिका
क्लीन मीडिया संवाददाता 

नई दिल्ली: 4 अप्रैल: (सीएमसी) अगले सेना प्रमुख ले. जनरल बिक्रम सिंह की सेनाध्यक्ष पद पर नियुक्ति को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल हुई है, जिसमें बिक्रम सिंह की नियुक्ति तथा सेनाध्‍यक्ष बनाने पर रोक की मांग की गई है। सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों व वरिष्ठ नौकरशाह की तरफ से यह याचिका दाखिल की गई है। जनरल पर जम्‍मू-कश्‍मीर में फर्जी मुठभेड़ का आरोप है।
गौर हो कि जनरल वीके सिंह के बाद पूर्वी कमान के कमांडर ले. जनरल बिक्रम सिंह सेना प्रमुख बनेंगे। बीते दो मार्च को उन्हें जनरल वीके सिंह का उत्तराधिकारी भी घोषित कर दिया गया है। एडमिरल रामदास समेत आठ लोगों ने बिक्रम सिंह की नियुक्ति का विरोध करने वाली याचिका दाखिल की है। इस याचिका में आरोप लगाया गया है कि बिक्रम सिंह मार्च 2001 में जम्मू-कश्मीर में हुए फर्जी मुठभेड़ मामले में शामिल थे और इस मामले से संबंधित याचिका जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट में लंबित है।
इसके अलावा यह भी आरोप लगाया गया है कि बिक्रम सिंह ने वर्ष 2008 में संयुक्त राष्ट्र के शांति अभियान के दौरान गलती करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कोई सख्त कार्यवाही नहीं की थी। ये अधिकारी उन्हीं के मातहत थे। इस मामले में अभी भी सेना की कोर्ट आफ इन्क्वायरी लंबित है।
याचिका में कहा गया है कि बिक्रम सिंह को भारतीय सेना में निष्पक्ष व स्वतंत्र ढंग से काम करने में सक्षम अधिकारी नहीं माना जा सकता। आरोप लगाया गया है कि बिक्रम सिंह की नियुक्ति राजनैतिक और निजी हित से प्रभावित है। इसके साथ ही, याचिका में जनरल वीके सिंह के उम्र विवाद का भी जिक्र है।

1 comment:

  1. sena ke bawal ko kab milega rahat ghari khabar...

    ReplyDelete