cleanmediatoday.blogspot.com
रजनीकांत से मिलकर बहुत अच्छा लगा: बिग बी
क्लीन मीडिया संवाददाता
क्लीन मीडिया संवाददाता
चेन्नई: 4 अप्रैल: (सीएमसी) मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने हाल ही में चेन्नई में दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत से मुलाकात के बाद कहा कि उन्हें स्वस्थ देखकर बहुत खुश हो रही है।
अमिताभ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए चेन्नई आये हुए हैं।
69 वर्षीय बिग बी ने अपने होटल के कमरे में रजनीकांत से मुलाकात की।
बच्चन ने ट्विटर पर लिखा है, रजनीकांत मुझसे मिलने मेरे कमरे में आए। लगा रहा था कि वह अपनी बीमारी से उबर गए हैं। भगवान का लाख-लाख शुक्र है। उनके साथ वक्त गुजारना हमेशा ही अच्छा होता है। गुर्दे में परेशानी होने के बाद रजनीकांत ने पिछले वर्ष सिंगापुर में इलाज कराया था।
Rajnikant mega star amit....
ReplyDelete