cleanmediatoday.blogspot.com
दूसरी पारी- भारत दो विकेट पर 114 रन
क्लीन मीडिया संवाददाता
दूसरी पारी- भारत दो विकेट पर 114 रन
क्लीन मीडिया संवाददाता
सिडनी, 05 जनवरी (सीएमसी): भारत ने पहली पारी में 468 रन से पिछड़ने के बाद दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन गुरुवार को दूसरी पारी में दो विकेट पर 114 रन बनाए।
दिन का खेल खत्म होने पर गौतम गंभीर 68 जबकि सचिन तेंदुलकर आठ रन बनाकर खेल रहे थे। भारत अब भी 354 रन से पिछड़ रहा है जबकि उसके आठ विकेट गिरने बाकी हैं।
इस श्रंखला में पहली बार अपने बल्ले का मुंह खोलने वाले गम्भीर ने अपनी 87 गेंदों की पारी में नौ चौके लगाए हैं।
भारत ने सहवाग के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया। वह चार रन के निजी योग पर बेन हिल्फेनहास की गेंद पर प्वाइंट में डेविड वार्नर के हाथों लपके गए।
इसके बाद गम्भीर और द्रविड़ (29) ने दूसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़े। द्रविड़ अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन हिल्फेनहास ने 100 रन के कुल योग पर उन्हें बोल्ड कर दिया।
द्रविड़ ने अपनी 73 गेंदों की पारी में छह चौके लगाए। आस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर के आधार पर अभी भी 363 रन पीछे चल रहा है।
इससे पहले, आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली चार विकेट पर 629 रन बनाकर घोषित कर दी। पारी समाप्ति की घोषणा के समय कप्तान माइकल क्लार्क 329 रन और माइकल हसी 150 रन पर नाबाद थे।
क्लार्क टेस्ट मैचों में तिहरा शतक लगाने वाले 25वें बल्लेबाज बने। यह उनके करियर का पहला तिहरा शतक है। हसी ने अपने टेस्ट करियर का 16वां शतक पूरा किया और क्लार्क के साथ पांचवें विकेट के लिए 334 रन जोड़े।
इससे पहले तीसरे दिन के खेल की शुरुआत का प्रमुख आकर्षण क्लार्क का पहला तिहरा शतक था। उन्होंने अपना तिहरा शतक 468 गेंद पर 39 चौकों एवं एक छक्के की सहायता से पूरा किया। इसके अलावा श्रृंखला शुरू होने से पहले फार्म से जूझ रहे हसी ने भी अपना 16वां शतक पूरा किया। भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 191 रन पर सिमट गई थी।
No comments:
Post a Comment