News

Thursday, 5 January 2012

दोबारा कप्तानी से अफरीदी का तौबा

cleanmediatoday.blogspot.com

दोबारा कप्तानी से अफरीदी का तौबा 
क्लीन मीडिया संवाददाता 


कराची, 05 जनवरी (सीएमसी) : पिछले साल विवादों से भरे कप्तानी पारी से दिल टूटने के बाद पाकिस्तान के आक्रामक आलराउंडर शाहिद अफरीदी ने दोबारा कभी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की कप्तानी स्वीकार नहीं करने का फैसला किया है।
 अफरीदी ने आस्ट्रेलिया से ‘जियो न्यूज’ से कहा, ‘मैं कप्तानी मुद्दे पर बार-बार बलि नहीं चढ़ना चाहता और इस बार मैंने टीम के सदस्य के रूप में खेलने और अपने क्रिकेट का लुत्फ उठाने का फैसला किया है।’ इस आक्रामक आलराउंडर ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान वह टीम के कप्तान के रूप में जो कुछ कर सकते थे उन्होंने किया।
 अफरीदी ने कहा, ‘पिछले साल मेरे साथ जिस तरह का बर्ताव किया गया उससे मेरा दिल टूट गया है और मैंने दोबारा कप्तान नहीं बनने का फैसला किया है।’ अफरीदी फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश ट्वेंटी लीग में खेल रहे हैं।

No comments:

Post a Comment