News

Thursday, 5 January 2012

अंबाला हादसा- मृतकों की संख्या 14 हुई

cleanmediatoday.blogspot.com
अंबाला हादसा- मृतकों की संख्या 14  हुई 
क्लीन मीडिया संवाददाता 


अंबाला, 05 जनवरी (सीएमसी): कोहरे के कारण सोमवार को एक ट्रक और एक स्कूली वैन के बीच हुई टक्कर में घायल एक और बच्चे के गुरुवार को दम तोड़ देने से इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ कर कुल 14 हो गई है।
 आज एक और घायल बच्चे के मौत के साथ ही मरने वाले कुल बच्चों की संख्या 13 हो गई। मरने वाला एक अन्य व्यक्ति वैन का चालक था। अन्य 20 घायल बच्चों की उम्र पांच से लेकर आठ साल के बीच है। पुलिस ने बताया कि अस्पताल में भर्ती घायल एक बच्चे ने गुरवार को दम तोड़ दिया।
 साहा के निकट हादसे की शिकार स्कूली वैन में अजरुन पब्लिक स्कूल के छात्र सवार थे। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने इस हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिये हैं।

No comments:

Post a Comment