News

Thursday, 5 January 2012

सपा प्रवक्ता पद से हटाये गए मोहन सिंह

cleanmediatoday.blogspot.com

सपा प्रवक्ता पद से हटाये गए मोहन सिंह 
क्लीन मीडिया संवाददाता 


लखनऊ, 05 जनवरी (सीएमसी) : समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने मोहन सिंह को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से हटा दिया है। सपा की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव के निर्देश पर मोहन सिंह को राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से हटा दिया गया है। उनके स्थान पर दल के महासचिव राम गोपाल यादव को पार्टी का नया राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है।
 सिंह को पद से हटाए जाने की कार्रवाई को उनके बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के आपराधिक पृष्ठभूमि के विधायक डीपी यादव की तरफदारी किए जाने से जोड़कर देखा जा रहा है। बसपा से टिकट नहीं मिलने के बाद यादव ने हाल में रामपुर में सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां से मुलाकात की थी और उन्होंने बदायूं के सहसवान क्षेत्र से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर दिया था।
 हालांकि, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेरते हुए कहा था कि सपा प्रदेश में साफ-सुथरी सरकार देने के लिए प्रतिबद्ध है लिहाजा डीपी यादव के लिए उनकी पार्टी में कोई जगह नहीं है

No comments:

Post a Comment