News

Sunday, 1 January 2012

रेप की कोशिश, छत से कूदी महिला

cleanmediatoday.blogspot.com

रेप की कोशिश, छत से कूदी महिला 
क्लीन मीडिया संवाददाता 


नई दिल्ली, एक जनवरी (सीएमसी): उत्तरी दिल्ली में बलात्कार के प्रयास से बचने के लिए एक महिला दूसरी मंजिल से कूद गई जिससे वह घायल हो गई।
 यह घटना शनिवार रात बेगमपुर में हुई। प्रयोगशाला तकनीशियन का कोर्स कर रही पीड़ित महिला इमारत से कूद गई और बेहोश हो गई।
 महिला से बलात्कार करने का प्रयास करने वाले व्यक्ति की आयु करीब 30 वर्ष है और वह हरियाणा का रहने वाला है। उसकी पहचान परविंदर के रूप में की गई है।
 महिला के साथ यह घटना उस समय हुई जब वह बेगमपुर क्षेत्र में अपने मित्र विशाल से मिलने गई थी। विशाल कुछ खरीदने के लिए बाहर गया हुआ था। इस बीच विशाल के मित्र ने उससे बलात्कार का प्रयास किया।
 बाद में विशाल और परविंदर महिला को उस समय इलाज के लिए संजय गांधी स्मृति अस्पताल ले गये जब वह बेहोश हो गई। 

No comments:

Post a Comment