News

Sunday, 1 January 2012

'बिग बॉस' से बहार हुई सनी लियोन

cleanmediatoday.blogspot.com

'बिग बॉस' से बहार हुई सनी लियोन
क्लीन मीडिया संवाददाता 


नई दिल्ली, एक जनवरी (सीएमसी): पॉर्न स्टार सन्नी लियोन इस सत्र में रीयलिटी टेलीविजन शो बिग बास से बाहर होने वाली अंतिम प्रतिभागी बन गई हैं ।
 सन्नी को फाइनल से एक हफ्ते पहले घर से बाहर किया गया है । उनका मानना है कि लोगों ने उन्हें इसलिए वोट नहीं दिए क्योंकि उन्होंने ज्यादा ड्रामा नहीं किया ।
 सनी लियोन कनाडा की नामचीन पॉर्न स्टार है और बिग बॉस-5 में उनके शामिल होने के बाद से चैनल की टीआरपी में इजाफा हुआ था।
 पिछले दिनों उन्होंने बिग बॉस के प्रतिभागी अमर उपाध्याय पर आरोप लगाया था कि अमर ने उनके साथ किस करने की कोशिश की।

No comments:

Post a Comment