News

Tuesday, 3 January 2012

बसपा ने निकला तो भाजपा ने दिया टिकट

cleanmediatoday.blogspot.com

बसपा ने निकला तो भाजपा ने दिया टिकट 
क्लीन मीडिया संवाददाता 


शाहजहांपुर/लखनऊ, 03 जनवरी (सीएमसी) : उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे अवधेश कुमार वर्मा सोमवार को जनता के सामने फूट फूट कर रोए, लेकिन शाम होते-होते उनके आंसू खुशी में बदल गए। वर्मा भाजपा में शामिल हो गए हैं और उन्हें ददरौल विधानसभा सीट से टिकट भी मिल गया।
 अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के आधार पर मायावती मंत्रिमंडल से बर्खास्त पूर्व मंत्री अवधेश कुमार वर्मा एक जनसभा में लोगों के सामने जोर-जोर से रोए। इस दौरान वर्मा ने दावा किया कि स्वच्छ छवि होने के बावजूद उन्हें पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया। पिछले कुछ महीनों में मायावती द्वारा हटाए गए 16 मंत्रियों में वर्मा भी शामिल हैं और वे अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) थे।
 वर्मा पर करीब छह एकड़ जमीन कब्जाने का आरोप है और लोकायुक्त ने उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी। विधानसभा चुनावों का ऐलान होते ही मायावती के ऑपरेशन क्लीन के तहत उन्हें मंत्रीपद से बर्खास्त कर दिया गया। इसके बाद जब टिकटों का ऐलान हुआ तो उनकी जगह किसी और को ददरौल से बीएसपी का टिकट दे दिया गया।
 बर्खास्त होने के बाद पहली बार जनता को अपना दुखड़ा सुनाने निकले अवधेश वर्मा ने पहले तो अपने घर पर यज्ञ किया। समर्थक जुटाए और फिर उनके बीच दहाड़ मारकर रोना शुरू कर दिया। आखिरकार भाजपा से रहा नहीं गया और वर्मा को ददरौल से अपना प्रत्याशी बना दिया।

No comments:

Post a Comment