News

Tuesday, 3 January 2012

टीम अन्ना नहीं पड़ेगा यूपी में असर- बहुगुणा

cleanmediatoday.blogspot.com

टीम अन्ना नहीं पड़ेगा यूपी में असर- बहुगुणा 
क्लीन मीडिया संवाददाता 


इलाहाबाद, 03 जनवरी (सीएमसी) : कांग्रेस के खिलाफ प्रचार करने पर टीम अन्ना को आड़े हाथों लेते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि चुनावों में पार्टी के खिलाफ प्रचार करने के अन्ना हजारे के फैसले का उनके राज्य में कोई खास असर नहीं पड़ेगा।
 रीता बहुगुणा जोशी ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं अन्ना हजारे के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं। वह एक सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता हैं। टीम अन्ना दिग्भ्रमित हो गयी है और भ्रष्टाचार के खिलाफ उसका आंदोलन कांग्रेस विरोधी अभियान हो गया है।’ उन्होंने कहा कि इसका असर मुंबई में हजारे के अनशन के दौरान दिखा और समर्थकों की संख्या में कमी आयी। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित कांग्रेस विरोधी अभियान का उत्तर प्रदेश में कोई खास असर नहीं पड़ेगा। 

No comments:

Post a Comment