cleanmediatoday.blogspot.com
नागपुर में नाबालिग से नौ दिनों तक बलात्कार
क्लीन मीडिया संवाददाता
नागपुर में नाबालिग से नौ दिनों तक बलात्कार
क्लीन मीडिया संवाददाता
नागपुर, 14 जनवरी (सीएमसी): नागपुर के विभिन्न इलाके में नौ दिनों तक एक नाबालिग के साथ तीन लोगों ने कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस ने इस आशय की जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर को 17 वर्षीय पीड़िता फूताला झील इलाके में नव वर्ष मनाने गई थी जहां फास्ट फूड विक्रेता अभिजीत दास ने उसे बहला कर बलात्कार किया।
इसके बाद एक जनवरी से नौ जनवरी तक दास और दो अन्य ने उसके साथ बलात्कार किया।
No comments:
Post a Comment