cleanmediatoday.blogspot.com
गिलानी- कयानी आज होंगे आमने- सामने
क्लीन मीडिया संवाददाता
गिलानी- कयानी आज होंगे आमने- सामने
क्लीन मीडिया संवाददाता
इस्लामाबाद, 14 जनवरी (सीएमसी) : मेमोगेट कांड में एक दूसरे पर तलवार ताने प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी और पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल परवेज अशफाक कयानी शनिवार को आमने सामने होंगे जब मंत्रिमंडलीय समिति की राष्ट्रीय सुरक्षा और अमेरिका के साथ संबंध जैसे महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा के लिए बैठक होगी।
अधिकारियों ने कहा कि सरकार ने मंत्रिमंडल की रक्षा समिति की बैठक बुलाई है जो सुरक्षा से जुड़े मामलों पर निर्णय करने वाला शीर्ष निकाय है। बैठक शनिवार दोपहर को प्रधानमंत्री के आवास पर होगी। उन्होंने कहा कि इस बैठक में शामिल होने वालों में कयानी का नाम भी शामिल है। इस सप्ताह के शुरू में सरकार और सेना के बीच वाक्युद्ध के बीच गिलानी और कयानी के बीच यह पहली बैठक होगी।
No comments:
Post a Comment