cleanmediatoday.blogspot.com
एक साथ नजर आएंगे शुक्र और चांद
क्लीन मीडिया संवाददाता
एक साथ नजर आएंगे शुक्र और चांद
क्लीन मीडिया संवाददाता
मुंबई, 24 जनवरी, सीएमसी: इस बार 26 जनवरी की शाम चांद और शुक्र ‘एक साथ’ नजर आएंगे। नेहरु केंद्र स्थित नेहरु तारामंडल के निदेशक अरविंद परांजपे ने बताया कि इन दिनों शाम ढ़लने के बाद अंधेरा होने पर शुक्र को पश्चिमी क्षितिज के उपर शानदार तरीके से चमकते हुए देखा जा सकता है।
परांजपे ने बताया कि 26 जनवरी को अर्धचंद्राकार चांद शुक्र के दाहिनी ओर नजर आएगा। अर्धचंद्राकार चांद के आकाश में नजर आने पर लोग चांद के उस भाग को भी देख पाएंगे, जो सूर्य की रौशनी से प्रकाशित नहीं होगा बल्कि धरती से प्रतिबिंबित होने वाली सूर्य की रौशनी से प्रकाशित होगा।
उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया को कई बार ‘नए चांद की बांहो में पुराना चांद’ भी कहा जाता है।
No comments:
Post a Comment