News

Tuesday, 24 January 2012

SP welcomes new members

cleanmediatoday.blogspot.com

नए सदस्यों का स्वागत है- सपा  
क्लीन मीडिया संवाददाता 
लखनऊ, 24 जनवरी, (सीएमसी):  कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हुए वरिष्ठ नेता चौधरी यशपाल सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है जबकि राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) छोड़कर पार्टी में आईं अनुराधा चौधरी को सपा का राष्ट्रीय महासिचव नियुक्त किया गया है।
दोनों नेताओं का पश्चिमी उत्तर प्रदेश में खासा प्रभाव माना जाता है। सपा के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव ने मंगलवार दोपहर एक बयान जारी कर कहा, ‘पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव ने दोनों नेताओं की नियुक्ति की है। इनके मनोनयन से सपा को पूरे राज्य में लाभ होगा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सपा सबसे ताकतवर पार्टी के रूप में उभरेगी।’ उन्होंने कहा की हमारे यहाँ नए सदस्यों का स्वागत है! 

No comments:

Post a Comment