cleanmediatoday.blogspot.com
अमेरिका- मंदिर हमले में आरोपी ने दोष कबूला
क्लीन मीडिया संवाददाता
अमेरिका- मंदिर हमले में आरोपी ने दोष कबूला
क्लीन मीडिया संवाददाता
न्यूयॉर्क, 04 जनवरी (सीएमसी) : अमेरिका के न्यूयॉर्क से गिरफ्तार एक व्यक्ति ने इस्लामी केंद्र और एक हिंदू पूजा स्थल सहित कुल पांच स्थानों पर बोतल बम से हमले में अपनी भूमिका स्वीकार की है। इन हमलों से यहां बीते सप्ताहांत तनाव फैल गया था। पुलिस आयुक्त रेमंड केली ने बताया कि 40 साल के व्यक्ति ने अपनी भूमिका स्वीकार कर ली। इसकी पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है।
हमले के स्थान के निकट उसकी कार देखी गई थी। इसे आधार बनाकर और कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर इस व्यक्ति को कल गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान इस व्यक्ति ने स्वीकार किया कि उसने क्वींस के पांच अलग-अलग स्थानों पर हमले के लिए बोतल बम का इस्तेमाल किया। पुलिस के प्रवक्ता पॉल ब्राउन ने बताया कि यह व्यक्ति खुद को बोतल बम हमले की पांचों वारदातों में शामिल बता रहा है।
केली ने कहा कि इस व्यक्ति ने 22 दिसंबर को एक स्टोर से एक कांच की स्टारबक्स बोतल चुराने की कोशिश की थी। अधिकारी का कहना है कि इस व्यक्ति ने जिन पांच स्थानों को निशाना बनाया, वहां उसके कुछ निजी विवाद थे।
केली ने कहा कि ये हमले जघन्य अपराध हैं। ये हमले उस वक्त हुए जब लोग अपने घरों में सो रहे थे। उधर, न्यूयार्क में एक हिंदू मंदिर और एक इस्लामी केंद्र सहित चार जगहों पर हमले के संदिग्धों का सुराग देने के लिए 12 हजार डॉलर ईनाम की घोषणा की है।
No comments:
Post a Comment