News

Wednesday, 4 January 2012

जल्द बनेगा नया मुल्लापेरियार बांध- चांडी

cleanmediatoday.blogspot.com

जल्द बनेगा नया  मुल्लापेरियार बांध- चांडी
क्लीन मीडिया संवाददाता 


तिरुवनंतपुरम, 04 जनवरी (सीएमसी) : केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने बुधवार को कहा कि नया मुल्लापेरियार बांध जल्द ही हकीकत बनेगा। चांडी ने संवाददाताओं से कहा कि नए बांध पर जोर-शोर से विचार किया जा रहा है। यह बांध को लेकर सभी राजनीतिक दलों और राज्य की जनता के रुख का नतीजा है।
 उन्होंने कहा कि मुल्लापेरियार बांध मुद्दे की समीक्षा के लिए सर्वोच्च न्यायालय ने जब विशेषज्ञ समिति का गठन किया तो राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव के. जयकुमार दिल्ली में थे।
 चांडी ने कहा कि हमने यह सफलता इसलिए पाई, क्योंकि हमारा कभी गुप्त एजेंडा नहीं रहा। हमारा उद्देश्य तमिलनाडु के लिए पानी तथा केरल की सुरक्षा सुनिश्चित करना था। हमने इसे भी स्पष्ट किया है कि पूरा जल तमिलनाडु के लिए होगा और बांध को नियंत्रित करने के लिए दोनों राज्यों के बीच संयुक्त समझौता होगा। यदि तमिलनाडु चाहता है तो हम इस पर समझौता करने या विधेयक पारित करने के लिए भी तैयार हैं।

No comments:

Post a Comment