News

Tuesday, 3 April 2012

At the mouth of a new era in Myanmar: Suu Kyi

cleanmediatoday.blogspot.com
नये युग के मुहाने पर म्यांमार: सू ची
क्लीन मीडिया संवाददाता 

यांगून: 3 अप्रैल: (सीएमसी)  संसदीय उपचुनावों में पार्टी की शानदार सफलता के बाद लोकतंत्र समर्थित नेता आंग सान सू ची ने राजनीतिक एकजुटता की मांग करते हुए उम्मीद जताई है कि म्यांमा में नये दौर की शुरूआत होगी।
नेशनल लीग फार डेमोक्रेसी (एनएलडी) पार्टी ने घोषणा की कि कल के संसदीय उपचुनाव में नोबेल पुरस्कार विजेता सू ची ने पहली बार सीट जीत ली जिसके बाद उनके समर्थकों ने जश्न मनाया।
सरकारी मीडिया ने भी सू ची की उपचुनाव में जीत की पुष्टि की। पिछले साल खत्म हुए सैन्य शासन वाले इस देश में सू ची की जीत को नये बदलाव के रूप में देखा जा रहा है।
सू ची ने यांगून में पार्टी मुख्यालय में विजयी भाषण में कहा, हमें जो कामयाबी मिली है वह लोगों की कामयाबी है। यह हमारी उतनी जीत नहीं है जितनी उन लोगों की है जिन्होंने देश की राजनीतिक प्रक्रिया में शामिल होने का फैसला किया।
उन्होंने खुशियों का इजहार कर रहे समर्थकों से कहा, हमें उम्मीद है कि इससे नए युग की शुरूआत होगी। समर्थक उनकी जीत की खबर से काफी उत्साहित थे और विजय के प्रतीक चिह्न वी दिखा रहे थे। 

No comments:

Post a Comment