News

Tuesday, 3 April 2012

Jayalalithaa, Sasikala were to meet

cleanmediatoday.blogspot.com
जयललिता से मिलीं शशिकला
क्लीन मीडिया संवाददाता 

चेन्नई: 3 अप्रैल: (सीएमसी)  पार्टी से निलंबन रद्द होने के दो दिन बाद वीके शशिकला सोमवार को तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता से मिलीं जो अन्नाद्रमुक सुप्रीमो के पोस गार्डन निवास में उनकी वापसी का संकेत है। पार्टी सूत्रों ने इस भेंट की पुष्टि की है लेकिन अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। जयललिता ने इस आरोप के बाद 19 दिसंबर को अपनी करीबी शशिकला को और उनके कई रिश्तेदारो को निष्कासित कर दिया था कि उन्होंने पार्टी और सरकार के मामलों में हस्तक्षेप किया है।
एक नाटकीय घटनाक्रम में शशिकला ने 28 मार्च को अन्नाद्रमुक की जया टीवी के मार्फत बयान जारी कर कहा था कि उन्होंने उन सभी लोगों से अपना नाता तोड़ लिया है जिन्होंने जयललिता के साथ विश्वासघात किया। शशिकला ने कहा था कि यह उन लोगों का अक्षम्य विश्वासघात है जो खुद को मेरे रिश्तेदार और दोस्त बताते हैं और जयललिता के खिलाफ गतिविधियों में शामिल थे। जिन लोगों ने मेरी बड़ी बहन के साथ विश्वासघात किया मुझे उनकी कोई जरूरत नहीं है।
उन्होंने खुद को निर्दोष करार देते हुए कहा कि पोएस गार्डन से बाहर आने के बाद ही उन्हें अन्नाद्रमुक के हितों के खिलाफ घटनाओं और जयललिता के खिलाफ साजिश का पता चला। शशिकला की सफाई स्वीकार करते हुए जयललिता ने 31 मार्च को घोषणा की कि शशिकला के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई रद्द की जाती है।

No comments:

Post a Comment