News

Wednesday, 4 April 2012

BJP seeks clarification from PM

cleanmediatoday.blogspot.com
भाजपा ने पीएम से मांगा स्पष्टीकरण
क्लीन मीडिया संवाददाता 

नई दिल्ली: 4 अप्रैल: (सीएमसी)  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 16 जनवरी को सेना की दो टुकड़ियों के संदिग्ध रूप से दिल्ली की बढ़ने और इससे सरकार में बेचैनी बढ़ने के मामले के मद्देनजर बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह राष्ट्र को स्पष्टीकरण दें कि वास्तव में क्या हुआ था। एक मीडिया रिपोर्ट में जनवरी की इस घटना का खुलासा हुआ है।
भाजपा नेता बलबीर पुंज ने कहा कि केंद्र सरकार व भारतीय सेना के बीच भरोसे की कमी है। पुंज एक समाचार पत्र में प्रकाशित एक रिपोर्ट पर बोल रहे थे।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि उन्हें देश को बताना चाहिए कि आखिर 16 जनवरी को वाकई में क्या हुआ था। भाजपा नेता बलबीर पुंज ने सरकार और सेना के बीच विश्वास की कमी होने का आरोप लगाया। पुंज ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि यह घटना मौजूदा सरकार की कुरूप वास्तविकता को रेखांकित करती है। यह कि सरकार अविश्वास की समस्या से जूझ रही है।
पुंज ने कहा कि इसके पहले उन्हें विपक्ष के साथ समस्या थी और वे विपक्ष का विश्वास खो बैठे। उसके बाद वे अपने गठबंधन में शामिल दलों का विश्वास खो बैठे। आज सरकार में ऐसी स्थिति है कि कैबिनेट मंत्री एक-दूसरे पर विश्वास नहीं करते। पुंज ने कहा कि ताजा मामला यह है कि सेना और सरकार के बीच इतना बड़ा अविश्वास है और यह एक बहुत ही अभूतपूर्व स्थिति है। रक्षा मंत्री की अक्षमता और अकर्मण्यता के लिए उन्हें तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए, नहीं तो प्रधानमंत्री उन्हें बर्खास्त करें, क्योंकि इस स्थिति से उबरने का और कोई उपाय नहीं है।

No comments:

Post a Comment