News

Wednesday, 4 April 2012

President confers Padma awards

cleanmediatoday.blogspot.com
राष्ट्रपति ने प्रदान किए पद्म पुरस्कार
क्लीन मीडिया संवाददाता 

नई दिल्ली: 4 अप्रैल: (सीएमसी) राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने बुधवार को यहां दिवंगत कार्टूनिस्ट मारियो मिरांडा, फिल्म कलाकार धमेंद्र और शबाना आजमी, जानेमाने गणितज्ञ एमएस रघुनाथन, पूर्व मुख्य सतर्कता आयुक्त एन. विट्ठल और उद्योग क्षेत्र से जुड़े बी मुथुरमन समेत अनेक जानीमानी हस्तियों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया।
राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में मिरांडा के सुपुत्र राहुल ने राष्ट्रपति पाटिल से पद्म विभूषण सम्मान प्राप्त किया। समारोह में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और अन्य प्रतिष्ठित शख्सियत मौजूद थीं।
अभिनेता धमेंद्र जब राष्ट्रपति से पद्म भूषण पुरस्कार प्राप्त करने के लिए खड़े हुए तो भव्य दरबार हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। अभिनेत्री शबाना आजमी को भी इस सम्मान से नवाजा गया। पद्म भूषण पुरस्कार प्राप्त करने वाले अन्य लोगों में होमी के भाभा, वायलिन वादक एमएस गोपालकृष्णन, टाटा स्टील के उपाध्यक्ष बी मुथुरमन, पूर्व नौकरशाह माता प्रसाद, गणितज्ञ रघुनाथन, विधिवेत्ता पी. चंद्रशेखर राव, विट्ठल, न्यूरोलाजिस्ट नोशिर होरमुसजी वाडिया तथा सिंगापुर के पूर्व विदेश मंत्री जार्ज यांग.बून यिओ शामिल हैं।
88 वर्षीय प्रख्यात पेंटर केजी सुब्रमण्यम (पद्म विभूषण), सत्य नारायण गोयनका और जोस परेरा (पद्म भूषण) समारोह में उपस्थित नहीं थे। पद्मश्री पुरस्कार विजेताओं में उद्योगपति स्वाति पिरामल, डायबिटोलाजिस्ट वी. मोहन, पूर्व हॉकी ओलंपियन खिलाड़ी जफर इकबाल, तीरंदाज लिंबाराम और क्रिकेट कमेंटेटेर रहे रवि चतुर्वेदी शामिल हैं।

1 comment: