cleanmediatoday.blogspot.com
अमेरिका में तूफान से काफी नुकसान
क्लीन मीडिया संवाददाता
क्लीन मीडिया संवाददाता
वाशिंगटन: 4 अप्रैल: (सीएमसी) उत्तरी टेक्सास में आए कम से कम दो तूफानों में काफी नुकसान हुआ है और उड़ानों पर भी नकारात्मक असर पड़ा है। हालांकि, जनहानि की कोई खबर नहीं है। राष्ट्रीय मौसम विभाग के ऑनलाइन अलर्ट बोर्ड ने कल कहा कि फिलहाल दो तूफान डीडब्ल्यूएफ (डल्लास फोर्ट वर्थ मेट्रोप्लेक्स) को प्रभावित कर रहे हैं।
स्थानीय टेलीविजन के दृश्यों में स्कूल बसों, ट्रकों और ट्रेन के डिब्बों को तेज हवा के कारण हिलते हुए दिखाया गया है। तूफान के कारण घरों को भी काफी नुकसान हुआ है। व्यस्ततम डीडब्ल्यूएफ हवाई अड्डे के प्रवक्ता डेविड मगाना ने बताया कि संघीय अधिकारियों ने डलाल्स आने वाले सभी विमानों को उड़ान भरने के विमानतलों पर ही रुकने को कहा है।
No comments:
Post a Comment