cleanmediatoday.blogspot.com
रैनबैक्सी को 2982.7 करोंड़ का घाटा
क्लीन मीडिया संवाददाता
रैनबैक्सी को 2982.7 करोंड़ का घाटा
क्लीन मीडिया संवाददाता
नई दिल्ली: 23 फरवरी: (सीएमसी) दवा कंपनी रैनबैक्सी लेबोरेटरीज ने गुरुवार को कहा कि 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही के दौरान उसका एकीकृत शुद्ध घाटा बढ़कर 2,982.7 करोड़ रुपये पहुंच गया। अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर के एवज में किए गए प्रावधानों के कारण घाटा बढ़ा है। रैनबैक्सी ने एक बयान में कहा कि कंपनी को इससे पिछले साल की समान अवधि में 97.4 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
कंपनी ने दिसंबर में भारत में अपने कुछ कारखानों से दवा आयात पर प्रतिबंध हटाने के संबंध में अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक के साथ समझौता किया। इस पहल के तहत रैनबैक्सी को दंड के तौर पर 50 करोड़ डालर का भुगतान करना पड़ सकता है। कंपनी ने कहा कि वह अमेरिकी न्याय विभाग की जांच के संबंध में 50 अरब डालर (2,640 करोड़ रुपए) का प्रावधान करना चाहती है।
No comments:
Post a Comment